रुपईडीहा बहराइच। क्षेत्र में बालू मिट्टी का खनन तेज चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर भूलेख विभाग की टीम व रुपईडीहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के देउरा गांव में छापामार 5 ट्रेक्टर ट्राली व 1 जेसीबी सीज की हैं।
उक्त जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी के आह्वान पर मैं सहकर्मियों के साथ देउरा गांव पहुंचा। राजस्व टीम में लेखपाल शिवकुमार, शहजाद, उपेंद्र व राकेश कुमार मौजूद मिले। मंगलवार की रात लगभग 12 बजे इस संयुक्त कार्यवाही को देख कर चालक भाग खड़े हुए। जेसीबी व ट्रेक्टर ट्राली को थाने लाकर सीज कर दिया गया है। खनन माफियाओं की तलाश जारी है।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
13/6/2024