ब्राह्मण संगठन के नेताओं ने मोबाइल की टार्च जलाकर ऋतिक पांडेय के परिवार के लिए न्याय की मांगा। हाथ में तख्तियां लेकर सड़क पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारे लगाए। प्रदर्शन के बीच ही हत्याकांड के एक आरोपी प्रदीप सिंह को पुलिस ने सई पुल नदी पुल से गिरफ्तार कर लिया।
प्रदर्शन की 3 तस्वीरें देखिए
हत्यारों को गोली मारो के नारे लगाए
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने ‘हत्यारों को गोली मारो’ के नारे लगाए। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाते रहे। इस दौरान लोगों ने कहा कि ब्राह्मण नेता अगर अभी भी चुप बैठे तो उनका अस्तित्व नहीं बचेगा। सभी को इस लड़ाई में शामिल होना होगा।
विधायक के खिलाफ भी नारे लगाए
प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ नारे लगाए। लोगों ने कहा कि हत्याकांड के बाद स्थानीय विधायक ने कार्रवाई के लिए पुलिस पर दबाव नहीं डाला। आखिर खुलेआम हत्या किए जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी आखिर क्यूं नहीं हो सकी।
घर में घुसकर पिटाई से हुई थी हत्या
बंथरा गांव में रविवार रात बिजली बनाने को लेकर प्रत्यूष सिंह चौहान और ऋतिक पांडेय के बीच विवाद हो गया था। प्रत्यूश ने साथियों के साथ ऋतिक के घर में घुसकर सभी की पिटाई कर दी थी। घटना में ऋतिक की मौत हो गई। ऋतिक के पिता पूर्व सभासद प्रत्याशी इंद्र कुमार पांडेय ने प्रत्यूष, अवनीश, शनि सिंह, ऋषू सिंह सहित पांच नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ असलहा आदि लेकर घर में घुसकर मारपीट कर बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
गांव में पीएसी की तैनाती
हत्याकांड के बाद से दोनों गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस के साथ-साथ पीएसी को भी तैनात किया गया था। यही नहीं ऋतिक के शव गांव से निकला तो दोनों गांव में सन्नाटा पसर गया था। शुक्लागंज गंगाघाट में ऋतिक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस भी साथ में मौजूद रही।
2 दरोगा को निलंबित किया गया
बंथरा गांव में हुए हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले बीट के दो दारोगा सुभाष यादव, सुशील यादव और सिपाही यत्येंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच एसीपी कृष्णानगर कर रहे हैं। मामले में एक आरोपी को प्रदीप सिंह को सई नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।