वेटर नित्यानंद दीवान ने गोमती नगर थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह मोहनलालगंज के जैती खेड़ा का रहने वाला है। लखनऊ में बाराका नाम के कैफे में वेटर का काम करता है। 7 जुलाई को कुछ कस्टमर कैफे में आए हुए थे। वे पहले भी आते रहते थे, इनकी संख्या करीब 6 से 7 रही होगी।
तुम्हारा छुआ खाया, अब किस बात के पैसे
वेटर ने बताया कि इनमें से 4 लोगों का नाम जानता हूं। उन्होंने खाने का ऑर्डर दिया। खाना खाने के बाद मैं बिल लेकर उनके पास गया। वो लोग मेरा नाम पूछने लगे। मैंने नाम बताया तो जातिसूचक शब्दों में गाली दी। कहा कि हमने तुम्हारा छुआ खा लिया और अब तू पैसे भी मांग रहा है।
कैफे बंद करवाने की दी धमकी
पीड़ित ने बताया कि पहले गालियां दीं, फिर मारपीट करने लगे। पास में रखे कांटे वाले चम्मच और छुरी से भी मारा। मैंने कहा कि मैं तो यहां बस नौकर हूं, आप लोग कैशियर से बात कीजिए। इसके बाद वे मुझे कैशियर के पास ले गए और उनको भी गालियां देने लगे। कहा कि अब बिल मांगा तो कैफे बंद करवा देंगे।
मैनेजर को भी पीटा
वेटर ने बताया कि दबंगों ने धमकी दी कि तुम लोग हमारे बारे में जानते नहीं हो, पूरा इलाका हमसे डरता है। हम लोगों पर पहले से कई मुकदमे हैं। तब कैशियर विकास ने बोला कि हम लोग यहां नौकरी करते हैं, आप हमें क्यों धमका रहे हैं? जो बात करनी है, मालिक या मैनेजर से करिए।
इस बात पर वे सभी आगबबूला हो गए और फोन छीन लिया। उनमें से एक साजन मिश्रा ने बोला कि हम यहां पहले ही पचासों हजार का बिल दे चुके हैं। अब तुम लोग हमें महीने का पचास हजार रुपए दोगे नहीं तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। तुम्हारे मालिक को भी मार देंगे और तुम्हारा कैफे चलने नहीं देंगे।
वीडियो बनाकर करते है ब्लैकमेल
वेटर ने बताया कि दबंगों ने बोला कि तुम कैशियर हो न तो गल्ले की चाभी दो। हमको अभी पैसा चाहिए। वे लोग मैनेजर वकार को मारते हुए गल्ले की चाभी छीनकर पैसा निकालने की कोशिश करने लगे। वकार के विरोध करने पर लगातार पीटते रहे। उनमें से एक व्यक्ति घटना का वीडियो बनाते हुए धमका रहा था।
इसके बाद हम बहुत डर गए थे, क्योंकि वे सभी जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस महीने का पैसा पहुंचाने की बात कहकर वे वहां से चले गए। बाद में मैनेजर सर ने मुझे जानकारी दी कि इन लोगों ने हुक्के का पुराना वीडियो बनाया है और उसी से ब्लैकमेल करते हैं।