मिहींपुरवा बहराइच
थाना मोतीपुर क्षेत्र में मिहींपुरवा कतर्नियाघाट राजमार्ग पर कुडवा रेलवे क्रासिंग के पास,, थाना कोतवाली मुर्तिहा को मोटर साइकिल से डियुटी पर जा रहे होमगार्ड मुर्तजा निवासी गुलरा बक्सहिया अनियंत्रित होकर बीच सडक पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पंहुची मोतीपुर पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर पंहुचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है।