रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह एक माह में दो बार अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे चुके हैं।
परंतु मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की कहावत ही चरितार्थ हो रही है। रेलवे स्टेशन रोड, बजाजा मार्केट आजाद नगर, मालगोदाम रोड सहित एनएच 927 पर भारी अतिक्रमण है। यदाकदा थाने के सिपाही व एसआई खुद बचते बचाते निकलते देखे जाते हैं। लगभग एक सप्ताह पूर्व उपजिलाधिकारी नानपारा अश्विनी पांडेय ने अतिक्रमण कारियों को थाने से लेकर सेंट्रल बैंक चौराहे तक अतिक्रमण हटवाया भी था।
इसके अतिरिक्त वे कस्बे में कहीं नही आये। बाबागंज, चरदा, जमोग, नवाबगंज, नानपारा, मिहीपुरवा, मटेरा व रिसिया तक के ठेले वाले सुबह रुपईडीहा आते हैं। यहीं ठेले लेकर सब्जी व फल उधर लेते हैं। दिनभर बेचकर ठेले खड़े कर फिर वापस चले जाते हैं। यही नही अब तो क्रॉकरी, रेडीमेड, जूते चप्पल, व ड्राई फ्रूट्स आदि के ठेले वालो ने रुपईडीहा में गोदाम ले रखे हैं।
ताला बंद कर शाम को चले जाते हैं। सुबह फिर आ जाते हैं। रुपईडीहा का प्राथमिक विद्यालय चारों ओर से ठेलों से घिर गया है। पिछले दिनों थाने के सिपाहियों ने इन ठेलों को हटवाया था। परंतु इनसे समझौता हो जाने के कारण ये ठेले पूर्व की भांति फिर लगने लगे। जिससे मालगोदाम रोड पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है।
आदर्श थाना में लगभग आधे दर्जन से अधिक एसआई व लगभग सौ सिपाहियों की तैनाती है।
बावजूद इसके पूरे दिन रात कोई वर्दीधारी रुपईडीहा की सड़कों पर दिखाई नहीं देता। पूर्व में यहां दो ट्रैफिक सिपाहियों की तैनाती थी। अज्ञात कारणों से उन्हें रुपईडीहा से हटा लिया गया। ठेलों, ई रिक्शो की भरमार है। न इनमें कोई नम्बर है न तो इन रिक्शों वालों का कोई अता पता है। एसएसबी के सामने से एनएच 927 पर इन ई रिक्शों के कारण यात्रियों का चलना दूभर हो गया है।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
8/10/2024