युवक ने फांसी लगाकर दी जान
मिहींपुरवा बहराइच
थाना मोतीपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने सोमवार को दोपहर गांव के पास एक बाग में फांसी लगाकर जान दे दी। खेत जा रहें ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी,, सूचना पर पंहुचे परिजनों ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झाला के मजरा पृथ्वीपुरवा निवासी शंकर बहेलिया उम्र 30 वर्ष पुत्र मन्नू का शव गांव के बाहर पेड़ में फांसी के फंदे में लटकता शव खेत जा रहे ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने फांसी के फंदे से लटकते शव को घर ले आये और अंतिम संस्कार कर दिया।
इस संबंध मे जालिमनगर के चौकी प्रभारी दिवाकर तिवारी ने बताया कि पृथ्वीपुरवा के एक युवक के फांसी लगाने की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचा। लेकिन परिवारी जनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये अंतिम संस्कार कर दिया है।