Breaking News

लखनऊ कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर चक में बहुखंडी बिल्डिंग के कोर्ट में एक युवक ने वकील पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

पुलिस घायल आरोपी सावेज को बलरामपुर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। - Dainik Bhaskar
पुलिस घायल आरोपी सावेज को बलरामपुर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

लखनऊ में बहुखंडी बिल्डिंग के कोर्ट में एक युवक ने वकील पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद भीड़ ने युवक को पकड़ कर जमकर पीटा। मारपीट में युवक लहूलुहान हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

वकील ने दी पुलिस को हमले की सूचना

वजीरगंज थाना पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। यहां वकील शुभम पांडे ने बताया कि सावेज कोर्ट में आया था। उसने एक पुराने मामले में सुलह का दबाव बनाया।
विरोध पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके चलते वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया।

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई

दूसरी तरफ जांच में यह बात सामने आई है कि मौके पर मौजूद लोगों ने सावेज खान को जमकर पीटा है। जिससे उसके सिर में चोट आई है। पुलिस की क्यूआरटी ने उसको बलरामपुर अस्पताल भेजा है। पुलिस का कहना है कि वकील की तरफ से तहरीर मिली है। सावेज की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About admin

Check Also

लखनऊ उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने निशल्कु एडवांस लाइफ सपोर्ट एएलएस एम्बुलेंस सुविधा दी है।

  उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *