लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना पुलिस ने गैंग रेप के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महीने भर पहले मोमोज खाने के लिए घर से बाहर निकली 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सुनसान जगह पर बलात्कार किया था।
बीकेटी थानाधिकारी ने बताया कि राजेन्द्र नगर निवासी विमलेश कुमार को अस्ती रोड स्थित रुद्र नगर की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके मोबाइल से रेप की घटना का फोटो भी मिला है। आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एक अन्य आरोपी मोहम्मद ऐश को 9 सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था।
झाड़ियों में खींचकर किया था बलात्कार
बीकेटी थाना क्षेत्र के अस्ती क्रासिंग के पास बीते 7 सितंबर 2024 को देर शाम लगभग 8 बजे किशोरी से दो लोगों ने बलात्कार किया था। नाबालिग किशोरी मोमोज खाने के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी गांव के एक युवक और उसके साथी ने उसे जबरन खींचकर रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में ले गए। दोनों ने मिलकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
विरोध करने पर बेरहमी से उसके चेहरे और नाजुक अंगों पर पत्थरों से हमला कर दिया था। लहूलुहान स्थिति में उसे मृत मानकर मौके से भाग निकले थे। होश आने पर पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई थी। किशोरी की मां ने 8 सितम्बर को बख्शी का तालाब थाना में लिखित तहरीर दी थी।