Breaking News

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में बदमाश के पैर में गोली लगी है।

 

पुलिस ने आरोपी लियाकत को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है।

लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को लोकबंघु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। मौके से पुलिस को 315 बोर का एक तमंचा भी मिला है।

डीसीपी केशव कुमार ने बताया कि बच्ची को अगवा करने वाले लियाकत को तीन टीमें तलाश कर रही थीं। शुक्रवार देर रात सरदौना मोड़ के पास इसके होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही जंगल की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी।

आरोपी ने बचने के लिए पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी।
आरोपी ने बचने के लिए पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी।
एनकाउंटर की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
एनकाउंटर की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
पुलिस को मौके से 315 बोर का एक तमंचा भी मिला है।
पुलिस को मौके से 315 बोर का एक तमंचा भी मिला है।

बुधवार शाम को बच्ची को किया था अगवा

कृष्णानगर में रहने वाले एक शख्स की बेटी बुधवार शाम को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। बच्ची शाम को कोचिंग पढ़ने गई थी। मां जब बच्ची को लेने कोचिंग पहुंची तो वह गायब मिली। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी कृष्णानगर थाने में दर्ज कराई।

गुरुवार को घर पहुंची बच्ची

पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी, इस बीच गुरुवार सुबह करीब 9.40 बजे मासूम ई-रिक्शे से घर आ गई। पूछताछ में बच्ची ने बताया था कि चाऊमीन बेचने वाले लियाकत मोमोज व नूडल खिलाने के बहाने उसे ले गया था। रात में घर जाने की बात कहने पर सुबह छोड़ने की बात कही थी। जिद करने पर रातभर एक कमरे में बंद रखा।

मजिस्ट्रेट बयान में छात्रा ने लगाया आरोप

पुलिस ने बताया, गुरुवार को बच्ची का मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज किया गया था। बच्ची ने बताया कि चाऊमीन विक्रेता लियाकत अली ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि मेडिकल में बच्ची के साथ शारीरिक शोषण की पुष्टि नहीं हुई थी। पुलिस की 6 टीमें आरोपी लियाकत की तलाश में लगी थीं।

50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले

घटनास्थल से लेकर इको गार्डन के बीच पुलिस ने 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। लियाकत की पहचान के बाद गुरुवार रात आरोपी आजदनगर निवासी लियाकत अली (40) की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

क्षेत्रीय लोगों ने किया था हंगामा

क्षेत्रीय पार्षद आदर्श मिश्रा ने भगवा रक्षा वाहिनी के आशीष शुक्ला समेत अन्य क्षेत्रीय लोगों के साथ आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। साथ ही ववीआईपी रोड पर जाम लगाने की कोशिश की थी। बाद में 48 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन मिलने पर शांत हो गए थे।

About admin

Check Also

शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसे हैं।

जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *