
लखनऊ में गुरुवार को 15 मंजिला अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर आग लग गई। आग की शुरुआत फ्लैट के एक कमरे से हुई। धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल गई। कमरे में सो रहा व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग की लपटों के बीच से उन्हें निकाला। इस दौरान एक दमकलकर्मी भी झुलस गया। घटना के समय 2 बच्चों समेत परिवार के 4 लोग घर की बालकनी में थे। उन्हें भी निकाला गया।
घटना लखनऊ-कानपुर रोड स्थित पार्थ रिपब्लिक सोसायटी अपार्टमेंट की है। अपार्टमेंट में फायर अलार्म बजते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में शोच मचाते हुए नीचे भागने लगे। कोई लिफ्ट तो कोई सीढ़ियों की तरफ भागा। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद 3 फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया।



पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुनकर नींद टूटी
घटना के समय फ्लैट में उन्नाव के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ओम तिवारी (40) कमरे में सो रहे थे। पत्नी स्नेहा (35), बेटा राघव (5), बेटी शालिनी (8) और सास इंद्र कुमारी (60) गैलरी में थी।
अचानक कमरे से धुआं निकलता देख स्नेहा ने दरवाजा खटखटाया। उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर ओम तिवारी की नींद खुली। लेकिन तब तक पूरे कमरे में आग फैल चुकी थी। जब वो कमरे से निकलने के लिए भागे तो आग की चपेट में आ गए।
फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद उनकी पत्नी, बेटा-बेटी और सास को भी फ्लैट से निकाला। ओम तिवारी के शरीर का बाया हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया। इस 15 मंजिला बिल्डिंग में 10 परिवार रहते हैं। सभी लोग अभी ग्राउंड फ्लोर पर ही इकट्ठा हैं।


दमकलकर्मी का बायां हाथ जला
बचाव अभियान के दौरान दमकलकर्मी प्रमोद कुमार नायक का बायां हाथ जल गया। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें बेड, सोफा, अलमारी, दरवाजे-खिड़कियां और कपड़े शामिल हैं।

बिल्डिंग में रहने वाले लोग डरे-सहमे
आग पर काबू पाने के बाद भी बिल्डिंग में रहने वाले लोग डरे हुए हैं। उनका कहना है कि 15 मंजिला बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए कोई भी उपकरण नहीं है। अगर आग बुझाने के उपकरण होते तो शायद इतनी बड़ी घटना न होती।