लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शनिवार शाम आग लग गई। आग देख लोगों में हड़कंप मचा गया। सूचना पर पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हजरतगंज पुलिस ने कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया, जिससे लंबा जाम लग गया।
एफएसओ ने बताया, हलवासिया चौराहे के पास फरीदी बिल्डिंग के पीछे स्थित मार्केट में दूसरी मंजिल पर मिसबाते नाम से मैरिज ब्यूरो ऑफिस है। शाम को ऑफिस बंद था। अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं देख बिल्डिंग में हड़कंप मचा गया। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया।
सूचना मिलते ही तत्काल हजरतगंज फायर स्टेशन की दो गाड़ियां पहुंची। आग को देखते हुए एक और गाड़ी बुला ली गई। तीन गाड़ियों ने 25 मिनट में आग पर काबू पाया।
ऑफिस का दरवाजा तोड़ा
हजरतगंज मकबरा रोड पर फरीदी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर निसबातें मेट्रोमोनियल का ऑफिस है। आग लगने से अंदर धुआं भर गया। दमकल कर्मियों ने पहले बाहर की आग बुझाई। फिर ऑफिस का दरवाजा तोड़कर अंदर पानी डालना। धुआं भरा होने से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई।
एफएसओ ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग लगने से ऑफिस में रखा फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से जल गया। दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग में सीढ़ी लगाकर ऑफिस की खिड़कियों को तोड़ कर आग पर काबू पाया।
सकरी गली में नहीं पहुंच सकी दमकल की गाड़ी
फरीदी बिल्डिंग के पीछे जाने के लिए सकरी गली होने से दमकल गाड़ियां के पहुंचने में दिक्कत हुई। दमकल कर्मियों को हौज रील के जरिए ऑफिस में पानी की बौछार करनी पड़ी। समय से आग को बुझा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बिल्डिंग में कई ऑफिस होने के साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर फोम हाउस की दुकान है। जिसमें फोम के बिस्तर और अन्य सामान रखा हुआ था।