रुपईडीहा बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बांके की पुलिस ने एक मांस लदा टेम्पो बरामद किया है।
मांस को जांच के लिए लेबाट्री भेजा गया है। नियंत्रण में लेने वाले क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय कोहलपुर के एसआई कमल केसी ने पत्रकारों को बताया कि कोहलपुर के मदनचौक पर इस टेम्पो को रोका गया। मुझे सूचना मिली थी कि इस टेम्पो में गोमांस है।
हम लोगो के टेम्पो तक पहुंचने के पूर्व ही चालक फरार हो गया। टेम्पो से एक बिल बरामद हुआ है। जो एक मांस विक्रेता रनियापुर का है। उन्होंने यह भी बताया कि बांके जिले का रनियापुर बठवा क्षेत्र गोवध के लिए बदनाम है। पिछले दिनों कई बार यहां गो हत्या में लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि लगभग 3 कुंतल मांस बरामद हुआ। हो नीली प्लास्टिक से ढका है। लेबाट्री से रिपोर्ट आने के बाद पत्रकारों को पूरी जानकारी दी जाएगी। तबतक वाहन क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय कोहलपुर मे खड़ा रहेगा।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
2/6/2024