रूपईडीहा बहराइच। शिव और शक्ति के उपासक नेपाल से कुम्भ जाने के लिए बीते एक माह से जनसैलाब उमड़ रहा है।
परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रूपईडीहा डीपो का उद्घाटन करते समय कह था कि रूपईडीहा डीपो को पचास नई बसें दे रहे हैं। कुम्भ प्रारम्भ होने के समय से ही रूपईडीहा डीपो से हजारों यात्री नित्य कुम्भ जा रहे हैं। कुम्भ जाने के लिए वर्तमान समय में सारी जर्जर पुरानी बसें लगा दी गईं हैं। इस समय कुम्भ जाने के लिए चार बसें कुम्भ जाने के लिए भरी खड़ी हैं। चालक परिचालको की प्रतीक्षा कर रहे हैं। परंतु चालक व परिचालक अपनी अपनी बसें छोड़कर न जाने कहां घूम रहे हैं।
बस नम्बर यूपी 78 एफटी 9140 में सभी नेपाली सवारियां परेशान हैं एक घंटे से भरी खड़ी है। इसी प्रकार तीन बसे और भरी खड़ी हैं डीपो पर यात्रियों का रेला उमड़ रहा है। नई बसे महीनों से यहां नहीं है और तो और रोडवेज इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने कहा बसों की व्यवस्था हो रही है। डीपो पर नेपाली तीर्थ यात्रियों का जमावड़ा लगा है। परिवहन निगम की सारी व्यवस्थाएं रूपईडीहा डीपो पर दम तोड़ते नजर आ रही हैं।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
13/2/2025