Breaking News

लखनऊ के आलमबाग इलाके में कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक ने छात्रा से छेड़छाड़ की।

प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
लखनऊ के आलमबाग इलाके में कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक ने छात्रा से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसके डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल करने की धमकी दी। इस दौरान छात्रा का रेलवे में सिलेक्शन होने के बाद उसने आरोपी का मोबाइल ब्लॉक कर दिया।

आरोपी संचालक अलग-अलग नंबर से कॉल करके धमकी देने लगा। छात्रा ने तंग आकर आलमबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच कर रही है।

आलमबाग निवासी छात्रा 2021 और 2022 में तालकटोरा स्थित तनेजा कम्प्यूटर सेंटर में शॉर्ट हैंड टाइपिंग का कोर्स करती थी। छात्रा का आरोप है कोचिंग संचालक स्वतंत्र तनेजा उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। कोचिंग में अकेला पाकर गले, छाती तथा गालों पर गलत इरादों से छूता था।

छात्रा कई सालों से कोचिंग कर रही थी। इसलिए सारे डॉक्यूमेंट संचालक के पास थे। आरोपी डॉक्यूमेंट का मिस यूज करने की धमकी देकर डराता रहता। इस वजह से छात्रा चुप रही। आरोपी की हरकतें जारी रही।

छात्रा के कोचिंग छोड़ने के बाद भी उसके पीछे पड़ा रहा।

रेलवे में सिलेक्शन होने के बाद बढ़ा दी प्रताड़ना

साल 2022 में छात्रा का आरडीएसओ रेलवे में सिलेक्शन हो गया। छात्रा के कोचिंग छोड़ने के बाद भी उसके पीछे पड़ा रहा। ब्लॉक करने पर अलग-अलग नंबरों से कॉल करके शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता।

स्वतंत्र तनेजा ने 29 जनवरी 2025 को छात्रा को कोचिंग में बुलाया। बोला- अगर बात नहीं मानी को डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल करूंगा। इसके बाद एक नोटिस भेजकर 17 लाख उधार लेने की बात कही।

चेक पर फर्जी साइन कर फंसाया

छात्रा के चेक पर फर्जी साइन करके बैंक में लगा दिए जो बाउंस हो गए। संचालक की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने आलमबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में इंस्पेक्टर आलमबाग का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।

About admin

Check Also

लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में पीजी स्टूडेंट्स से कैंपस में छेड़छाड़ का मामला सामना आया है।

BBAU कैंपस में शुक्रवार देर रात तक छात्राओं का प्रदर्शन जारी रहा। लखनऊ के बाबा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *