Breaking News

लखनऊ के इंदिरानगर में गैंगस्टर की 92 लाख 32 हजार की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

लखनऊ के इंदिरानगर में गैंगस्टर की 92 लाख 32 हजार की संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने देर शाम आदेश जारी किया। गैंगस्टर ने ये सारी संपत्ति आपराधिक गतिविधियों से कमाई है। पुलिस अशोक के खिलाफ यह कार्रवाई गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के तहत की है।

इंदिरा के चुरामन पुरवा के रहने वाले गैंगस्टर अशोक यादव एक सामान्य परिवार से आता है। महंगे शौक और लक्जरी लाइफ जीने के लिए 2020 में पहला अपराध किया। इसके बाद अपना गैंग बनाकर लोगों से रंगदारी वसूलने लगा। फर्जी दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी से कई संपत्तियां बनाई।

बैंक में जमा पैसे होंगे जब्त

पुलिस का कहना है कि जितनी भी संपत्तियां हैं वो सब अपराध की दुनिया में आने के बाद बनाई गई हैं। अशोक यादव के प्राइवेट बैंक की मुंशीपुलिया ब्रांच के अकाउंट में 49,50,051 और गोमतीनगर के विभव खंड स्थित बैंक अकाउंट में 42,82,830 रुपए जमा हैं। जिन खातों को धारा 14(1) के तहत अटैच करेगी।

About admin

Check Also

लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों के खिलाफ केस होगा:बारात में जबरन घुसकर की थी मारपीट; दुल्हन पक्ष के लोग पुलिस कमिश्नर से मिले

लखनऊ के आईटी चौराहे पर रामाधीन कॉलेज में शादी समारोह में हुई मारपीट के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *