भैस चोरों के गिरोह का पर्दाफाश।
चोरी की रकम सहित 5 बाइक बरामद।
रुपईडीहा बहराइच। नेपाल सीमा से सटे भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों से दर्जनों भैसों की चोरी हो चुकी थी। इसी को लेकर रुपईडीहा पुलिस सक्रिय हुई। भैस चोरों के गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इंडो नेपाल बार्डर रोड सीतापुरवा गांव की ओर जाने वाले मोड़ के पास गुरुवार की रात लगभग 10 :30 बजे दो संदिग्ध लोग मिल गए। इन्हें पकड़ने की फिराक में लगे एसएसआई अनिल कुमार यादव, बाबागंज चौकी प्रभारी एसआई राम गोविंद वर्मा, हे.
का.मुलायम यादव, का. राहुल सिंह , आशीष सिंह, भरत सिंह आदि ने इन्हें दबोच लिया। इन लोगो ने कुछ दिन पूर्व कई भैस व 2 पड़िया नेपाल में बेची थी। यह इन लोगो ने स्वीकार किया। पकड़े गए अब्दुल सलाम के पास शेष बचे 2 हजार रुपये व विनोद कुमार उर्फ बिंदा के पास 21 सौ रुपये बरामद हुए हैं।
दोनो अभियुक्तों ने निबिया तालाब के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी की बाउंड्री के अंदर गड्ढे में छिपाकर रखी गयी 5 बाइक भी बरामद की। एसएचओ ने यह भी बताया कि अभियुक्त अब्दुल सलाम निवासी सीतापुरवा पर थाने में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम सहित 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
इसी प्रकार गंगापुर ग्रामवासी विनोद कुमार उर्फ बिंदा पुत्र जगदीश प्रसाद पर पशु क्रूरता अधिनियम थाना मल्हीपुर श्रावस्ती में दर्ज है। ये दोनों लोग भैस चोरी के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य हैं। क्षेत्र के गरीबो के लगभग दर्जनों भैसें चोरी चली गयी। इन भैसों से गरीब दूध बेचकर पेट पालते थे।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
5/7/2024