गड्ढे भरे पानी में 4 वर्षीय मासूम की डूब कर मौत।
तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत एक गांव में खेलते समय 4 वर्षीय मासूम की पानी में डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची, थाना खैरी घाट पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी।
तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत बढ़ैया कला के कहारनपुवा गांव निवासी अंकुश पुत्र सुरेश उम्र लगभग 4 वर्ष आज दिन शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा था, घर के बगल में गहरा गड्ढा था। बरसात का पानी गड्ढे में लबालब भरा हुआ था, खेलते खेलते मासूम का पैर गड्ढे में फिसल गया ।
जिससे मासूम की डूब कर मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका चौधरी एवं थाना खैरी घाट पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है ।