Breaking News

लखनऊ के किसान पथ पर शुक्रवार शाम डबल-डेकर बस पलट गई। बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी।

लखनऊ के किसान पथ पर शुक्रवार शाम डबल-डेकर बस पलट गई। बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी। किसान पथ पर बेकाबू बस का टायर फटा और बस 5 फीट उछलकर पलट गई। दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। 1 महिला की मौत हो गई है।

हादसे में मृत महिला का नाम शाहिदा (60) वर्ष है। वह अपने पोते से मिलने के लिए बहराइच से दिल्ली जा रही थीं। यह यात्रा उनके लिए सिर्फ यात्रा नहीं थी, बल्कि अपने पोते के साथ बिताए जाने वाले लम्हों की उम्मीद भी थी, लेकिन उनकी यह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी।

पहले देखें हादसे की 3 तस्वीरें

लखनऊ में किसान पथ पर बस हादसे में महिला शाहिदा की मौत हो गई। कई यात्री घायल हैं।
लखनऊ में किसान पथ पर बस हादसे में महिला शाहिदा की मौत हो गई। कई यात्री घायल हैं।
बहराइच से दिल्ली जा रही बस में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे।
बहराइच से दिल्ली जा रही बस में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे।
लखनऊ बस दुर्घटना के बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
लखनऊ बस दुर्घटना के बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

बेटे ने बुक कराया था बस का टिकट

शाहिदा के बेटे ने मां के लिए टिकट बुक कराया था। दादी की आंखों में अपने पोते को देखने की ख्वाहिश थी। उनके मन में अपने पोते के साथ बिताए गए पुराने पलों की यादें ताजा थीं। वह उसकी पहली मुस्कान, उसके पहले कदम और उसके पहली बार स्कूल जाने की खुशी को याद कर रही थीं।

शाहिदा का दिल भर आया था, जब उन्होंने सोचा था कि जल्द ही वह अपने पोते के साथ समय बिताने वाली हैं। हालांकि नियति को कुछ और ही मंजूर था। जब, बस लखनऊ किसान पथ पर जा रही थी, तभी अचानक दाहिनी तरफ का अगला टायर फट गया।

तेज रफ्तार में चल रही बस बेकाबू हो गई। एक पल में शाहिदा का सपना चकनाचूर हो गया। बस पलट गई और दर्दनाक चीखों के साथ-साथ दादी की आवाज भी हमेशा के लिए खो गई।

डबल डेकर बस का दाहिना टायर फटा और बस बेकाबू होकर पलट गई।
डबल डेकर बस का दाहिना टायर फटा और बस बेकाबू होकर पलट गई।

बेटा बोला- अपने मां कभी नहीं आएगी

शाहिदा के बेटे को जब हादसे की सूचना मिली, तो उनका दिल बैठ गया। उनकी मां, जो कि उनके लिए सब कुछ थीं, अब नहीं रहीं। बेटे ने कहा- यह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय है। अब मैं किस मुंह से अपने बेटे को बताऊंगा कि उसकी दादी कभी नहीं आएंगी।

100 यात्री बस में थे सवार

UP 40 AT 3270 नंबर की प्राइवेट बस शुक्रवार को 4.30 बजे 100 सवारी लेकर बहराइच से दिल्ली के लिए निकली। लखनऊ के किसान पथ पर पहुंचते ही अचानक बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 1 की मौत और करीब 12 लोग घायल हैं। 6 लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

किसान पथ पर पलटी बस को उठाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया।
किसान पथ पर पलटी बस को उठाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना की वजह से बस की गति तेज थी। टायर फटने की वजह से बस बेकाबू हो गई। बस में बैठे यात्रियों में से कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमने महिला शाहिदा को तुरंत अस्पताल भिजवाया। वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर सबकी आंखों में आंसू आ गए। उस परिवार की खुशियां अचानक छिन गईं, जिनके घर की बुजुर्ग महिला अपने पोते से मिलने दिल्ली जा रही थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की। बस के पलटने के बाद घायलों को निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा। यह बेहद दर्दनाक था। परिजनों का रोना-पीटना और घायलों की चीखें, सब कुछ दिल को चीर देने वाली थी।

About admin

Check Also

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा नाबालिग बालिका के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *