
क्रिकेट प्रेमी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दे रहे हैं। लोग घरों से बाहर निकल आए है। बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है।



सीएम योगी ने बढ़ाया हौसला
भारत की जीत पर सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ऐतिहासिक विजय…चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई!
चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।

इससे पहले लखनऊ में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत के लिए हवन पूजन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की गई थी। मंदिरों में विशेष प्रार्थना हुई। इस दौरान खिलाड़ियों के पोस्टर बैनर के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इसके साथ ही मस्जिदों में भी टीम इंडिया के जीत के लिए दुआ मांगी गई थी।
सेंट जोसेफ कॉलेज में मैच का लाइव प्रसारण
लखनऊ में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण सेंट जोसेफ कॉलेज, सीतापुर रोड पर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट के फैंस यहां पर पहुंचे। फैंस ढोल बजाते हुए यहां इक्कठा हुए। बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर जश्न मनाया।

आज टीम इंडिया ही मैच जीतेगी
बच्चों ने कहा था- आज टीम इंडिया ही मैच जीतेगी। आयोजक अनिल अग्रवाल का कहना था कि टीम इंडिया के जीत का जश्न मनाया जाएगा। हम सभी लोग एक साथ मैच देखेंगे।
