Breaking News

बड़ी खबर बस में सोते समय ड्राइवर ने किया रेप का प्रयास:नोएडा-लखनऊ हाईवे की घटना; जबरदस्ती की तो युवती ने बुलाई पुलिस

मैं इसी बस से नोएडा से लखनऊ आती-जाती हूं। बस मालिक भी मेरे परिवार के परिचित सदस्य हैं। मैं किराया भी देती हूं और बस का सारा स्टाफ भी मुझे पहचानता है। नोएडा से लखनऊ आने के लिए मुझे ₹500 देने पड़ते हैं।’

‘अक्सर आने-जाने की वजह से बस स्टाफ के लोगों से बातचीत भी हो जाया करती थी। यह पता नहीं था कि ड्राइवर ही मेरे साथ गलत करने की कोशिश करेगा।’

यह कहना है 22 वर्षीय लखनऊ की उस युवती का, जिसके साथ बस के ड्राइवर ने छेड़छाड़ की। जबरदस्ती रेप का प्रयास किया। युवती विकास नगर की रहने वाली है।

वह घटना से इतनी दहशत में है कि किसी से बातचीत नहीं कर रही। दैनिक भास्कर ने युवती से बात करने की कोशिश की, तो उसने डरते-डरते अपनी आपबीती सुनाई।

नोएडा से लखनऊ आ रही चलती बस में युवती से रेप का प्रयास किया गया।
नोएडा से लखनऊ आ रही चलती बस में युवती से रेप का प्रयास किया गया।

पहले जानें पूरा घटनाक्रम

युवती ने बताया कि 1 अक्टूबर को मैं बस के ऊपर की सीट पर लेटी हुई थी। अचानक मेरे पैर को किसी ने छूने की कोशिश की। मैंने अपना पैर अंदर किया, तब भी वह हाथ से पैर छू रहा था।

मुझे अटपटा लगा तो मैंने देखा तो मेरी बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति (ड्राइवर) मुझे छू रहा था। वो गलत तरीके से बैड टच कर रहा था। मैं सहम गई। मैं चिल्लाई तो बस में सब लोग जग गए। मैं सीट पर उठकर बैठ गई।

युवती ने बताया कि मेरे साथ सबसे पहले यह घटना इटावा के पास हुई। शायद सुबह 3:30 बजे होंगे। जब मेरे साथ घटना हुई तो मैंने तुरंत 112 पर मैसेज किया था। इटावा में मैसेज किया। 112 की एक गाड़ी पीछे थी, लेकिन वह गाड़ी बस को ट्रेस नहीं कर पाई।

फिर मैंने दोबारा 112 पर मदद मांगी तो मुझे कन्नौज के सौरिख के पास मदद मिली। अचानक से बस रुक गई। पुलिस बस के अंदर आई और ड्राइवर को पकड़ लिया।

युवती ने कहा कि मैं बहुत डरी हुई हूं क्योंकि मेरे साथ इस तरीके से घटना हुई। 22 वर्षीय युवती अभी अपने घर लखनऊ में है और बहुत डरी हुई है।

बस का ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

नोएडा से लखनऊ जा रही स्लीपर बस में एक युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोपी बस कंडक्टर को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया।

लखनऊ की 22 वर्षीय युवती ने दी थी 112 पर सूचना

लखनऊ की रहने वाली 22 वर्षीय युवती नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। सोमवार रात को स्लीपर बस से लखनऊ जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर के दौरान ही बस कंडक्टर रिजवान अली ने सो रही युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

घबराई हुई युवती ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

गोंडा का रहने वाला है आरोपी ड्राइवर

गोंडा जनपद के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के कंधरा तेजी पंडरी गांव निवासी कंडक्टर रिजवान अली को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। युवती की तहरीर के आधार पर कंडक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About admin

Check Also

दबंग भूमाफियोके नाम से दी जा रही धमकी परिवार दहशत में

प्रयागराज जेल में बंद भू माफिया मुजफ्फर चकरी के नाम से दी जा रही धमकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *