लखनऊ के चिनहट इलाके में गोली चलाने के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बिरयानी की दुकान पर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद अवैध तमंचे से फायरिंग की गई थी। पुलिस ने तमंचा जब्त कर लिया है।
बता दें, रामस्वरुप कॉलेज में पढ़ने वाले अभिषेक तिवारी ने मंगलवार रात चिनहट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अभिषेक ने बताया, अपने दोस्त के साथ बिरयानी खा रहा था, तभी कॉलेज से निकाला गया पूर्व छात्र साथियों के साथ वहां पहुुंचा और गाली गालौज करने के बाद मारपीट शुरू कर दी। हवा में दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए।
छात्र तमंचा कहां से लाए इसकी जांच हो रही- डीसीपी
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से दो खोखे मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से प्रतापगढ़ के रहने वाले विपुल सिंह (22), गाजियाबाद के रहने वाले आशुतोष यादव (23), बलिया के रहने वाले वैभव सिंह (24), बाराबंकी के रहने वाले शिवम सिंह (22) और ओमकार यादव (23) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी विपुल और वैभव रामस्वरूप कॉलेज के पूर्व छात्र हैं, जिन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया था, जबकि अन्य अभी पढ़ रहे हैं।
आरोपियों ने बताया कि बिरयानी की दुकान पर पुरानी बातों को लेकर बहस शुरू हुई। इसके बाद आंख दिखाने की बात गोली चला दी। पुलिस मामले में अवैध तमंचे की भी जांच कर रही है कि कहां से लेकर आए।