लखनऊ के मलिहाबाद में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कनार गांव के मोड़ पर झाड़ियों में बीती 30 तारीख को गोवंश की हत्या कर बदमाश मौके से फरार हो गए थे। 4 अक्टूबर की रात्रि को कुछ बदमाशों द्वारा बढ़ी गढ़ी गांव में गोकशी की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी।
जिस पर थाना प्रभारी सुरेश सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, एस आई गौरी शंकर यादव व क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच बड़ी-बड़ी गांव के पास जब एक वैगन आर कार को आते हुए रोकने का प्रयास किया, तो उसमें बैठे बदमाशों ने गाड़ी से निकलकर पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और शेष बदमाश अंधेरे में भगाने का सफल रहे। घायल बदमाश की पहचान इश्तियाक पुत्र अब्बास निवासी झबनिया थाना संडीला हरदोई के रूप में हुई।
मामले में एडीसीपी पश्चिम द्वारा बताया गया कि 30 सितंबर को मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कनार गांव के पास एक गोकोशी की घटना हुई थी। जिसमें घायल बदमाश वांछित चल रहा था।
घायल बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इनके पास से एक कार बरामद हुई। घटना में प्रयोग किया चापड़, छुरी और पेचकस बरामद हुआ है।