Breaking News

लखनऊ की डा.शकुंतला विश्वविद्यालय में दाखिले की शुरुआत:UG में 30 जून, PG में 30 जुलाई तक आवेदन का मौका

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ शुरू - Dainik Bhaskar

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ शुरू

लखनऊ की डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरुआत हो चुकी हैं। UG और PG पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन माध्यम से अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://dsmnruerp.in/admission-portal में अप्लाई कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से एडमिशन डिटेल जारी कर दी गई हैं।

कुलपति प्रो.हिमांशु शेखर झा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी हैं। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय में विशेष पाठ्यक्रम के साथ ही स्नातक और परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। UG के सभी पाठ्यक्रमों में 2676 सीटें हैं जबकि PG कोर्स में करीब एक हजार सीटें हैं।

एडमिशन डिटेल
एडमिशन डिटेल

इन कोर्स की 20% सीटों पर CUET से प्रवेश

बीए, बीकाम, एलएलबी आनर्स, बीबीए, बीवीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस एंड आइटी कोर्स की 20% सीटों पर CUET से प्रवेश होंगे। शेष 80% सीटों पर विश्वविद्यालय प्रवेश लेगा।

इनमें आवेदन 25 मई तक आवेदन का मौका

विश्वविद्यालय के बीएड विशेष शिक्षा और बीवीए, एमवीए पाठ्यक्रमों में आनलाइन आवेदन 25 मई तक होंगे। इनमें दाखिले प्रवेश परीक्षा से होंगे।

आवेदन शुल्क डिटेल

व्यावसायिक पाठ्यक्रम –

दिव्यांग स्टूडेंट्स – 600

गैर दिव्यांग स्टूडेंट्स – 1200

गैरव्यावसायिक पाठ्यक्रम –

दिव्यांग स्टूडेंट्स – 400

गैर दिव्यांग स्टूडेंट्स – 800

सीट की डिटेल

  1. बीए – 320
  2. बीकॉम – 96,
  3. बीएससी कंप्यूटर साइंस एंड इंफार्मेशन टेक्नोलाजी – 32,
  4. एमए अर्थशास्त्र – 40,
  5. एमए एजुकेशन – 40,
  6. एमए अंग्रेजी – 40,
  7. एमए हिंदी – 40,
  8. एमए इतिहास – 40,
  9. एमए पालिटिकल साइंस – 40,
  10. एमए सोशियोलाजी – 40,
  11. एमएससी केमिस्ट्री – 40,
  12. एमएससी माइक्रोबायोलाजी – 40,
  13. एमएससी फिजिक्स – 40,
  14. एमएससी सांख्यिकी – 40,
  15. एमएससी इंफार्मेशन टेक्नोलाजी – 40,
  16. एमसीए – 40,
  17. एमएस डब्ल्यू – 40,
  18. एमकाम – 40,
  19. बीवीए – 40,
  20. एमवीए – 32,
  21. बीबीए – 48,
  22. एमबीए – 120,
  23. बीकाम एलएलबी आनर्स – 96,
  24. एलएलएम – 20,
  25. बीपीओ – 25,
  26. एमपीओ – 10,
  27. प्री-डिग्री सर्टिफिकेट फार डेफ – 60,
  28. डी.एड विशेष शिक्षा बीआइ – 35,
  29. एचआइ – 35,
  30. आइडी – 35,
  31. बीएड विशेष शिक्षा वीआई -30,
  32. एचआइ – 30,
  33. आइडी – 30,
  34. एमएड विशेष शिक्षा वीआइ – 15,
  35. एचआई – 20,
  36. आइडी – 15,
  37. बीटेक – 360,
  38. बीटेक लेटरल एंट्री – 254,
  39. बीटेक आनर्स – 120,
  40. बीफार्मा – 60,
  41. डीफार्मा – 60
  42. एमटेक – 40

About admin

Check Also

लखनऊ उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने निशल्कु एडवांस लाइफ सपोर्ट एएलएस एम्बुलेंस सुविधा दी है।

  उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *