लखनऊ के विभूति खंड स्थित समिट बिल्डिंग के बाहर देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। इस दौरान मारपीट में युवकों के सिर में चोट आई। इससे खून निकलता रहा। मारपीट के दौरान आसपास कई लोग इकट्ठा हो गए।
लखनऊ के विभूति खंड स्थित समिट बिल्डिंग के बाहर दो पक्षों में मारपीट हो गई।
बताया जा रहा है कि गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर समिट बिल्डिंग के बाहर कार सवार लोगों में कहासुनी हुई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। विभूति खंड थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों को थाने पर घायलों को अस्पताल लाकर आवश्यक कार्रवाई की गई है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।