लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में मंगलवार देर रात कार सवार बदमाशों ने शराब की दुकानों के कलेक्शन करने वाले एजेंट को लूट लिया। बदमाशों ने एजेंट की बाइक में टक्कर मारकर पहले उसे गिरा दिया, फिर रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए। पुलिस ने एजेंट का प्राथमिक उपचार कराया। वहीं हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
स्विफ्ट कार ने पीछे से मारी टक्कर
सीतापुर रोड भिठौली के रहने वाले पंकज जायसवाल शराब की दुकानों में कलेक्शन का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार को बाइक से मोहनलालगंज गए थे। जहां से रात करीब 11 बजे सिसेंडी और भागूखेड़ा में शराब की पांच दुकानों से दो लाख रुपए कलेक्ट कर घर लौट रहे थे।
गोपालखेड़ा पुल के पास पीछे से उनकी बाइक में एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक समेत वह सड़क पर गिर गए। इसी बीच कार सवार तीन बदमाश उतरे और उनका रुपए से भरा बैग लूटकर भाग निकले।
घटना की जानकारी पर ADCP साउथ शशांक सिंह, ACP राधारमण सिंह और इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने पंकज को सीएचसी मोहनलालगंज में इलाज कराया।
पुलिस CCTV रही खंगाल लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने रात में ही पेट्रोलिंग बढ़ा दी। साथ ही आसपास लगे CCTV खंगालने का काम शुरू कर दिया। ACP मोहनलालगंज राधारमण सिंह ने बताया कि निगोहा टोल प्लाजा पर लगे CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं। एजेंट के तहरीर देने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।