Breaking News

अध्यक्ष यूपी पावर कारपोरेशन का आदेश हवाहवाई।भारी विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में रोष।

रुपईडीहा बहराइच। एक ओर डॉ आशीष कुमार गोयल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड, लखनऊ एक पत्र वायरल करते हैं। जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में 18:00 घंटे व तहसील स्तर पर 21:30 घंटे तथा जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

अपने पत्र में उन्होंने पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल व पश्चिमांचल के प्रबंध निदेशकों को इस आशय का पत्र 30 जुलाई के जारी करते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। यही नही प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भी समाचार पत्रों व संचार उपक्रमों की माध्यमों से आश्वस्त करते रहे हैं कि उपभोक्ताओं को इसी क्रम में बिजली दी जाए। परंतु वर्तमान में हाल यह है कि 15, 20 दिनों से पूरे दिन व रात भर बिजली आती व जाती रहती है।

कहने को नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में दी गयी घोषणा के अनुसार बिजली मिल रही है। परंतु जमीनी हकीकत इसके उलट है। पूरी रात बिजली गायब रहती है। बार बार ट्रिप करती है। हल्की बारिश होने पर ही बिजली में फाल्ट हो जाती है। उपभोक्ता फोन करते रहते है।

जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद में सोते रहते हैं। उपभोक्ताओं को जवाब तक नही देते। जबकि मुख्यमंत्री महोदय के आदेश हैं कि उपभोक्ता के फोन उठाकर उनका समुचित उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट करें। परंतु मुख्यमंत्री के सभी आदेशो का बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पानी फेर रखा है।

इस संबंध में जब अनिल अग्रवाल अध्यक्ष उद्योग व्यापार संघ रुपईडीहा ने कहा कि सरकारों को तो कर्मचारी व अधिकारी ही फेल करते हैं।

सरकार उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा देने की घोषणा करती है। कर्मचारी व अधिकारी इसके विपरीत ही काम करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के विरुद्ध मिहींपुरवा जैसा आंदोलन रुपईडीहा का व्यापारी कर सकता है। हल्की बारिश होते ही बिजली कट जाती है। समय रहते यदि विद्युत आपूर्ति में सुधार न किया गया तो व्यापार संघ सख्त कदम उठाने को बाध्य होगा।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुपईडीहा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा ने बिजली विभाग के खिलाफ तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उपभोक्ता नियमित बिलों की अदायगी कर रहे हैं। परंतु निर्धारित व घोषित शेड्यूल के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को नही मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मानक विहीन केबिलें रुपईडीहा में जलती रहती हैं। विद्युत कर्मी शटडाउन लेकर मरम्मत करते रहते हैं।

रात में फाल्ट होने पर उपभोक्ता सारी रात बिना बिजली रात बिताते हैं। शितलेश कुमार गुप्ता, रुपईडीहा मंडल चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ सनत कुमार शर्मा, सभासदगण रज़ा इमाम रिज़वी, नरेंद्र मदेशिया, राजकुमार कसौंधन व विजय कुमार सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने विद्युत आपूर्ति घोषित शेड्यूल के अनुसार प्रदान करने की मांग की है।

नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
31/7/2024

About admin

Check Also

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा नाबालिग बालिका के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *