
लखनऊ के गोमतीनगर में झुग्गियों में गुरुवार को आग लग गई। जिसमें कबाड़ का रखा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू लिया है। फिलहाल किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
फायर ब्रिगेड ने आसपास बनी झोपड़ियों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया। जानकारी के मुताबिक गोमती नगर फायर स्टेशन को गुरुवार सुबह 10:30 बजे आग की सूचना मिली। आग सहारा अस्पताल के पीछे बनी झुग्गियों में आग लगी थी। जो विकराल रूप ले चुकी थी।
फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग वहां पर रखे कबाड़ में लगी थी। जिसमें पानी बोतल व पुराना प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था। वहीं आसपास करीब 50 झोपड़ियां बनी थी। जिन्हें आग की चपेट में आने से पहले बचा लिया गया।