Breaking News

एसएसबी के जवानों ने की ग्रामवासियों की पिटाई। बाइक व साइकिल फेकी गड्ढे में।

रुपईडीहा बहराइच। बीती शुक्रवार की रात 9 बजे समीपवर्ती गांव सहजना से पेशकार वर्मा पुत्र बिकाऊ लाल वर्मा रुपईडीहा में दूध देकर गांव जा रहे थे। खेतों व पगडंडियों में पानी भरा होने के कारण साइकिल से अनिल जायसवाल पुत्र राम चन्दर भी रुपईडीहा से पैरलल रोड होकर अपने गांव जा रहे थे। रेलवे हेड के पास ड्यूटी कर रहे एसएसबी निबिया बीओपी के 2 जवान सनत कुमार व सुभाष ने इन दोनो की लाठी डंडों से पिटाई की। डर कर ये लोग बाइक व साइकिल छोड़कर भाग गए।

उक्त जानकारी देते हुए पेशकार वर्मा, अनिल जायसवाल, उमेश वर्मा, अनिल, उमाशंकर, राकेश तीरथ राम गुप्ता व शिव कुमार वर्मा आदि सैकड़ों ग्रामवासियों ने बताया कि सनत कुमार व सुभाष नशे में धुत थे। रोड पर आने जाने वालों से रुपया मांग रहे थे। पेशकार व वीरेंद्र ने बताया कि हमारे पास कोई पैसा नही था। डर कर हमलोग बाइक व साइकिल छोड़कर गांव भाग गए। दोनो जवानों ने बाइक व साइकिल रोड के किनारे पानी भरे गड्ढे में फेंक दी। सुबह साइकिल गायब थी। गड्ढे से हमलोगों ने बाइक निकाल कर धोई। शनिवार की सुबह 6 बजे सहजना व आसपास गांवों के ग्रामवासी पैरलल रोड पर खड़े होकर एसएसबी के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।

निबिया ग्राम वासी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि हम लोगो ने रुपईडीहा कैम्प पर जाकर इसकी शिकायत की तो इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि दोनों जवानों को यहां से हटा दिया गया है। आगे इस तरह की कोई घटना नही होगी। इसपर हमलोग संतुष्ट हो गए।

सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के सिद्धांतों पर काम करने वाली एसएसबी के जवानों को ग्रामवासियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार नही करना चाहिए। इससे एसएसबी की छवि पर दुष्प्रभाव पड़ता है।

नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
21/9/2024

About admin

Check Also

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

मिहींपुरवा बहराइच थाना मोतीपुर अंतर्गत हसुलिया पुल के निकट ट्रैक्टर ट्राली से बाइक चालक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *