लखनऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार बीकेटी तहसील में सुनवाई की। उन्होंने शिकायतों के जल्द निस्तारण का आदेश दिया। समाधान दिवस में जमीन पर कब्जे, भ्रष्टाचार समेत कई शिकायतें मिलीं। वहीं सदर तहसील में कमिश्नर ने 50 हजार के रिश्वत मामले में एक तहसीलदार को निलंबित कर दिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण जल्द करें। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खनन मामले पर डीएम ने जब अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। जिलाधिकारी ने 6 माह के रुद्रांश का अन्नप्राशन किया और 2 वर्षीय पीहू का जन्मदिन मनाया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त ने कहा कि आए हुए प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। निस्तारण के सत्यापन के लिए अधिकारी शिकायतकर्ताओं को फोन करके फीडबैक लेंगे। समाधान दिवस में तत्काल निस्तारण: सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए हुए प्रकरणों का तत्काल और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा।
अधिकारी फोन कर फीडबैक लेंगे
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने अधिकारियों से कहा कि जिस भी मामले का निस्तारण करें। उसमें पीड़ित से फोन करके एक बार फीडबैक जरूर लें। जिसस
राष्ट्रीय पोषण माह अभियान
बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा तहसील परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया।
समाधान दिवस की शिकायतें तुरंत निपटाएं
सदर तहसील में सुनवाई करते हुए कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा कि समाधान दिवस में जो भी शिकायतें आ रहीं हैं। उनका तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं की जनता को जानकारी दें।