Breaking News

राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र में वायरिंग कर रहे इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई।

यह तस्वीर इलेक्ट्रीशियन शानू की है। इनकी मौत हुई है। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar
यह तस्वीर इलेक्ट्रीशियन शानू की है। इनकी मौत हुई है। (फाइल फोटो)

बीकेटी थाना क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र में वायरिंग कर रहे इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। बिना बिजली कनेक्शन अवैध तरीके से कटिया डालकर वायरिंग करने का मामला सामने आ रहा है। बीकेटी एसीपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।

तीन महीने से चल रहा निर्माण काम

इंदौरबाग तहसील मोड़ पर तीन माह से पुलिस सहायता केंद्र पिछले तीन महीने से बन रहा है। भवन का काम पूरा होने के बाद शुक्रवार को इसकी वायरिंग की जा रही थी। इसके लिए देवरई कला गांव निवासी इलेक्ट्रीशीयन शानू (22) को पुलिसकर्मियों ने बुलाया था। पिता मोहम्मद यूसुफ का कहना है कि शानू सुबह दस बजे पुलिस सहायता केंद्र पर वायरिंग करने के लिए निकला था। शाम के समय में करंट लगने से उसके मौत हाेने की जानकारी मिली।

आरोप है कि शाम करीब चार बजे आसपास के दुकानदार चौकी के अंदर पहुंचे तो बेटा बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ा था। इस दौरान तार उसके हाथ में था। मौके पर पहुंचे लोगों की सूचना पर हल्का प्रभारी अशोक कुमार यादव लोगों की मदद से शानू को शाढ़ामऊ स्थित सौ सैय्या अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीकेटी एसीपी सुजीत कुमार दुबे का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, उसे किसने काम के लिये बुलाया था। इसकी जांच कराई जाएगी। मामले में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह तस्वीर घटना के बाद - बिलखते परिजनों की है।
यह तस्वीर घटना के बाद – बिलखते परिजनों की है।

मजदूरी का पैसा नहीं देने का लगाया आरोप

मामले की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे शानू के पिता ने कहा कि बेटा दो दिन से पुलिस सहायता केंद्र में वायरिंग करने के लिए जा रहा था, लेकिन उसे मेहनताना नहीं दिया जा रहा था। शानू के परिवार में मां पिता यूसुफ के अलावा मां रुकसाना व छोटा भाई जान मोहम्मद है, जो कार रिपेयरिंग का कार्य करता है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोक कर बुरा हाल हो गया है।

नहीं था बिजली का कनेक्शन

करीब तीन महीने से पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन उसमें लगे सबमर्सिबल पंप का कनेक्शन तक नहीं लिया गया था। कटिया डाल कर पंप चलाया जा रहा था। बिजली विभाग के शाढ़ामऊ उप ख्ंड अधिकारी अशोक मौर्य का कहना है कि पुलिस सहायता केंद्र और वहां लगे सबमर्सिबल का विभाग से कोई कनेक्शन नहीं लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी।

About admin

Check Also

लखनऊ उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने निशल्कु एडवांस लाइफ सपोर्ट एएलएस एम्बुलेंस सुविधा दी है।

  उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *