Breaking News

लखनऊ में दुकानदार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:एक साल से फरार था, चिनहट इलाके से पकड़ा गया

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में दुकानदार की हत्या करने के मामले में एक साल से फरार चल रहे शातिर युवक को मंगलवार सुबह स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपित सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं, पुलिस वारदात में शामिल अन्य की तलाश कर रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक,सुल्तानपुर जनपद के रामपुर दुबायल गांव में रहने वाले राजन कुमार पांडे के मामा राजेश तिवारी (45) सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रहकर मानस स्पेशल टी स्टाल के नाम से चाय की दुकान चलाते थे।

26 जुलाई 2023 की रात आठ बजे एक महिला ने अपने साथियों संग उनकी और साथी संजय कोरी की जमकर पिटाई कर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था । मौके पर जुटती भीड़ को देख कर आरोपी भाग गए थे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया था, जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान राजेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया था। राजन का आरोप था कि सोलह अप्रैल को मुख्य आरोपी ललिता ने उसके मामा की व्हाट्सएप पर कॉलिंग कर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

इस मामले में पुलिस ने भांजे राजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी ललिता उर्फ स्वाति सिंह को 29 जुलाई 2023को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद घटना में शामिल दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि घटना में शामिल आकाश तिवारी पुत्र विनोद कुमार तिवारी निवासी अमसिन थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या व हाल पता किराये का मकान ओम साई विष्णु बिहार कालोनी मटियारी थाना चिनहट को उसके घर से मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

About admin

Check Also

लखनऊ के ठाकुरगंज के गुलाल घाट में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ा है।

लखनऊ के ठाकुरगंज के गुलाल घाट में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *