Breaking News

नगर पंचायत स्तर की नही मिल रही है बिजली रुपईडीहा को।

 


रुपईडीहा बहराइच। कहने को तो रुपईडीहा नगर पंचायत हो गयी। परंतु इसे नगर पंचायत स्तर की बिजली अभी भी नही मिल रही है। 24 घंटो मे कट पिट कर 10 या 12 घंटे बिजली मिल रही है। जब संबंधित अधिकारियों से इस बाबत बात की जाती है तो या तो इनका फोन नही उठता या फाल्ट बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं।

अधीक्षण अभियंता प्र0नि0, लखनऊ के ई मेल संदेश के अनुसार संदेश संख्या एस-39/सभी कंट्रोल के दिनांक 1/7/2024 के अनुसार नगर पंचायतों की विद्युत कटौती प्रतिदिन 5 से 6 बजे सुबह व 14 से 15:30 बजे तक कुल ढाई घंटे की जाएगी। जबकि रुपईडीहा नगर पंचायत में बिजली आने व जाने का कोई समय नही है।

क्या कहते हैं एसडीओ नानपारा

इस संबंध में जब एसडीओ नानपारा राम मनोहर यादव से बात की गई तो उन्हें अधीक्षण अभियंता लखनऊ के ई मेल के बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि रुपईडीहा नगर पंचायत को अभी तक ग्रामीण स्तर की ही बिजली दी जा रही है। ग्रामीण स्तर बदलने के लिए मैंने 6 माह पूर्व ही उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा था। उसका कोई उत्तर नही आया है।

24 घंटों में कई बार फुंकती हैं केबिलें।

जब रुपईडीहा नगर पंचायत में केबिलें बिछाई जा रही थीं तब विद्युत कर्मियों ने ही कहा था कि केबिल की आपूर्ति में भारी अनियमितता की गई है। भारी कमीशन खोरी हुई है। ये केबिलें रुपईडीहा नगर पंचायत का लोड नही सह पाएंगी।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुपईडीहा शाखा के महामंत्री योगेंद शर्मा, अटल नगर के सभासद प्रतिनिधि प्रशांत मदेशिया, सभासद नरेंद्र मदेशिया व रज़ा इमाम रिज़वी जैसे जानकर लोगो ने भी इस तथ्य की पुष्टि करते हुए कहा कि कमीशन खोरी के चक्कर में निम्न स्तर की केबिल की सप्लाई की गई है। आएदिन 24 घंटों में कहीं न कहीं केबिल लोड न सह पाने के कारण फुलझड़ी छोड़ती रहती हैं।

उपभोक्ता भय वश घरों से बाहर निकल आते हैं। कहना न होगा रुपईडीहा नगर पंचायत की विद्युत आपूर्ति लगभग ध्वस्त हो चुकी है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्युत आपूर्ति हेतु सख्त निर्देश दिए हैं।

नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
9/7/2024

About admin

Check Also

अब चायनीज लहसुन की तस्करी चरम पर।

रुपईडीहा बहराइच। नेपाली क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में देसी घी, जड़ीबूटी व चायनीज लाइटर सहित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *