सुजौली क्षेत्र के पारस पुरवा और मोरहवा में लगा स्वास्थ्य कैंप।
मिहींपुरवा बहराइच
तहसील मोतीपुर के ग्राम पंचायत सुजौली और मोरहवा में स्वास्थ्य टीम के द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में कैंप लगाकर दवाओं का वितरण किया गया
ग्राम पंचायत सुजौली के पारसपुरवा और मोरहवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली के टीम के द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाया गया इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचे।
पिछले दिनों लगातार हो रही बरसात के चलते कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया था जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली के डॉक्टर आशीष गुप्ता , सीएचओ शुभम, फार्मासिस्ट महेश्वरी प्रसाद शुक्ल, एएनएम निरंजन पाठक और अलग-अलग ग्रामों में मौजूद आशा बहुओं और आशा संगनी के द्वारा अलग-अलग गांव का भ्रमणकर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान स्वास्थ्य कैंप में पहुंचकर काफी संख्या में ग्रामीणों ने डॉ आशीष गुप्ता को अपनी समस्याओं को बात कर स्वास्थ्य लाभ लिया।
इस दौरान डॉक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उनके द्वारा अलग-अलग गांव का भ्रमण कर कैंप लगाया जा रहा है इस दौरान ग्रामीणों से उनके स्वास्थ्य समस्याओं को जानकर दबाव का वितरण किया जा रहा है और बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।