लखनऊ की कृष्णानगर इलाके में रहने वाली एक हिंदू लड़की से इंस्टाग्राम पर विशेष समुदाय के लड़के ने दोस्ती कर ली। मिलने जुलने के दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवक ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए। युवती की शादी दूसरी जगह तय हुई तो ससुराल में वीडियो व फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया। युवती ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
कृष्णानगर में रहने वाली युवती के मुताबिक उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए करीब दो साल पहले संतकबीर नगर के मोहम्मद तारिक पुत्र असिफुल्ला से हुई। तारिक कई बार लखनऊ युवती से मिलने आया। इस दौरान तारिक ने होटलों में शारीरिक संबंध बनाए और चुपके से उसका फोटो वीडियो बना लिया।
करीब चार महीने से युवती की शादी की बात तय हो रही थी। जिसकी जानकारी तारिक को हो गई और उसने किसी तरह युवती के ससुरालीजनों का नंबर हासिल कर लिया। युवती की बनाई गई फोटो वीडियो ससुरालियों को भेज दिया। जिससे युवती की शादी भी टूट गई।
रिश्ता टूटने के बाद परिजनों को पता चला। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह के बताया कि आरोपी के स्थाई पता की जानकारी नहीं है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म व मारपीट आईटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।