Breaking News

लखनऊ में देर रात पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं।

लखनऊ में देर रात पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं। 5 दिन पहले बच्चे को स्कूल ले जाते समय इंस्पेक्टर की बेटी से इन्होंने लूट की थी। छीना-झपटी में महिला 30 मीटर तक घिसटती चली गईं। मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं।

पुलिस की चार टीमें गिरफ्तार करने के लिए लगी थीं। बदमाशों को पकड़ा गया और माल बरामदगी के लिए पुलिस इन्हें लेकर मिनी स्टेडियम की तरफ गई। इस दौरान वहां पहले से रखे तमंचे से बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दोनों को दबोच लिया।

दोनों आरोपी।
दोनों आरोपी।

दोनों सगे भाइयों ने बाइक से की थी लूट

इंस्पेक्टर विकास नगर ने बताया कि एनकाउंटर में लुटेरों को गोली नहीं लगी है। भागने में हल्की चोट आई है। मंगलवार को CCTV की मदद से तालकटोरा बादशाह खेड़ा के रहने वाले स्नेहिल श्रीवास्तव (26) और अपूर्व श्रीवास्तव उर्फ अतुल (21) पुत्र ऋतुरंजन श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। प्रदीप दीक्षित के मकान में किराए पर रहते थे।

लूट की घटना की CCTV तस्वीरें देखें

तमंचे से पुलिस पर किया फायर

रात करीब 11.30 बजे उन्हें माल बरामदगी के लिए मिनी स्टेडियम के पास ले जाया गया। जहां पर उन्होंने पहले से रखे तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। भागते समय इन्हें चोट भी आई है। पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान व घटना में इस्तेमाल अपाचे बाइक बरामद की है।

ADCP जितेंद्र दुबे बताया कि आरोपियों के पास से एक जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र व एक मीडिया कार्ड मिला है। माल बरामदगी के समय अपूर्व ने मौका पाकर पहले छिपाए अवैध तमंचे से पुलिसवालों पर फायर किया था। इनके पास मिले मीडिया कार्ड की जांच कराई जा रही है। अभी तक कोई अपराधिक मुकदमे सामने नहीं आए हैं। जांच चल रही है।

मंगलवार की रात बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने लगे, जिन्हें दबोच लिया गया।
मंगलवार की रात बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने लगे, जिन्हें दबोच लिया गया।

5 दिन पहले पर्स छीन कर भागे थे

लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर की बेटी रीना चौहान जानकीपुरम गार्डन रस्तोगी एकेडमी के पास रहती हैं। वो शुक्रवार सुबह 11 बजे बच्चे को लेकर पैदल ही CMS स्कूल जा रही थीं। सेक्टर-सी विकास नगर के पास पहुंची, तभी पीछे बाइक सवार आए और पर्स छीन लिया। पर्स में एक जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र, 500 नकदी, ATM कार्ड और पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे।

About admin

Check Also

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है।

आराधना मिश्रा ‘मोना’ के आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। कांग्रेस नेता राहुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *