रुपईडीहा बहराइच। वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा रेंज अतुल कुमार श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण व इस हेतु उत्साहवर्धक कार्यक्रमों की घोषणा की। सोमवार की सुबह रेंज के दोन्दरावेट लैंड पर वृक्षारोपण संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया गया। रुपईडीहा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य व प्रधान घनश्याम यादव सहित ग्रामवासियों ने इस वेटलैंड पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का श्री गणेश किया।
रेंजर ने बताया कि 2 जुलाई को चकिया जंगल में वन्यजीवों की सुरक्षा संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। आज जंगल से सटी बांके जिले की खजुरा गांव सभा के अध्यक्ष वीर क्षेत्री की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को जंगल से सटी बख्शीगांव की प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थियों की चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित है।
प्रधान घनश्याम यादव की अध्यक्षता में यहां वृक्षारोपण भी किया जाएगा। 4 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल पंडितपुरवा गांव में वृक्षारोपण का श्री गणेश करेंगे। यहां वृक्षों से लाभ संबंधी गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। 5 जुलाई को रुपईडीहा जंगल से सटे अंटहवा गांव की प्राथमिक विद्यालय में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
यहां वृक्षारोपण का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सोनकर करेंगे। 6 जुलाई को सरस्वती विद्या मंदिर रुपईडीहा में प्रधनाचार्य अरुण सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 7 जुलाई को वृक्षारोपण संबंधी एक विचार गोष्ठी का आयोजन चकिया जंगल में किया जाएगा।
7 जुलाई को चकिया जंगल में वृक्षों से लाभ संबंधी एक गोष्ठी का आयोजन आसपास के ग्रामीणों की उपस्थिति में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चकिया कंपार्टमेंट 14 प्लाट 1 में भी वृक्षारोपण किया गया है।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
1/7/2024