रुपईडीहा बहराइच। 3dस्थानीय पुलिस ने एक 6 सदस्यीय लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश कर लूट का माल भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि गत 23 मई को सुरेश कुमार पुत्र राम उजागर निवासी जोगनिया थाना मोतीपुर ने रुपईडीहा थाने में तहरीर दी थी कि उसकी 6 बैटरी, 2 मोबाइल, 1 चार्जर व 7 सौ रुपये छीन कर जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए।
लुटेरी ने यह भी धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। यह घटना थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के पास खान पुलिया कुर्मियाना मोड़ पर घटित हुई थी।
एसएचओ ने बताया कि इस गिरोह को पकड़ने के लिए मैंने एसआई अमित सिंह, कृष्ण कुमार सिंह व विजय कुमार सहित हे. कांस्टेबल गण गया प्रसाद पांडेय, अशोक प्रजापति, अविनाश कुशवाहा सहित परिश्रमी सिपाहियों को जिम्मेदारी सौंपी थी।
मुखबिर की सूचना बीती मंगलवार की रात 11:30 बजे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बालापुर अड़गोड़वा निवासी 33 वर्षीय बाबू अंसारी पुत्र स्व0 गुलाम अंसारी, 23 वर्षीय राजू पुत्र रशीद, 27 वर्षीय आलमीन पुत्र तालाब अली व 22 वर्षीय रिज़वान पुत्र मुस्तफा खान पुलिया के पास बैठे हुए थे।
मुखबिर की सटीक सूचना थी। चारों को घेर कर पकड़ लिया गया। इन्ही की निशानदेही पर ईस्टमैन कंपनी की हरे रंग की 6 बैटरी, 2 एंड्राइड मोबाइल फोन, चार्जर व 2 चाकू बरामद हुए। आवश्यक लिखा पढ़ी कर सभी को माननीय न्यायालय बहराइच भेज दिया गया है।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
3/7/2024