लखनऊ में मां से झगड़े के बाद युवक गोमती नदी में कूद गया। शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद घर से जान देने की बात कहकर निकला। इसके बाद गोमती नदी में छलांग लगा दी।
हजरतगंज निवासी बबलू उर्फ बड़कऊ पुत्र स्वर्गीय भगवती प्रसाद बुधवार दोपहर करीब 11:30 बजे गोमती नदी में कूद गया। बबलू मजदूरी करता था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की दो तस्वीरें
पड़ोसी से बोला- मैं मरने जा रहा हूं
मोहल्ले के रहने वाले कन्हैया प्रसाद ने बताया कि बबलू शराब का आदी था। मजदूरी करता था। बुधवार सुबह 8 बजे शराब पीने को लेकर मां से झगड़ा हुआ। इसके बाद गुस्से में घर से निकल गया। मंदिर पर उससे मुलाकात हुई तो जेब में रखा रुपए दे दिए।
बबलू बोला- मरने जा रहा हूं। पैसा मां को दे देना। कन्हैया ने समझाया लेकिन, बबलू नहीं माना और आगे निकल गया। कुछ देर बाद निशातगंज पुल से नदी में कूदने की सूचना मिली। मृतक के परिवार में बुजुर्ग मां चंदा (80) है। तीन बहन और एक भाई की शादी हो चुकी है।