राजधानी लखनऊ के माल थाने में तैनात दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। दरोगा अमीन खान मुकदमे से नाम हटाने के लिए 30 हजार मांग रहा था। इसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से कर दी।
पैसा देने के लिए शनिवार का दिन करार हुआ। दरोगा पीड़ित से पैसा ले ही रहा था कि विजलेंस की टीम पहुंच गई। उसे रंगे हाथ घूस लेते थाने के भीतर से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल दरोगा आमीन खान के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
माल थाने में तैनात दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया है।