लखनऊ के हजरतगंज इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक वकील को लूट लिया। वकील सुबह के वक्त कोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में 3 बाइक से आए 6 बदमाशों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।
बदमाश गले की चेन छीनने लगे, उन्होंने विरोध किया तो उनकी जेब में रखे 50 हजार लूट लिए। घटना तुलसी पुलिस चौकी के सामने की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया, द्वारिकापुरी तेलीबाग के रहने वाले दिलीप कुमार पुत्र मैकूलाल पेशे से वकील हैं। शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपने काम से सिविल कोर्ट की तरफ जा रहे थे। हजरतगंज चौराहा होते हुए तुलसी पुलिस चौकी के सामने पहुंचे थे तभी तीन गाड़ियों से 6 अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया।
लोगों को जुटता देख भाग निकले बदमाश
उनसे सोने की चेन छीनने की कोशिश करने लगे। दिलीप ने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनकी जेब में रखे 50 हजार कोर्ट फीस भी निकाल लिए। मारपीट होता देख आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी बदमाश मौका पाकर 50 हजार रुपए लेकर भाग गए।
पीड़ित का आरोप- मामूली धाराओं में दर्ज किया केस
दिलीप का कहना है कि यह सारी घटना तुलसी पुलिस चौकी के सामने हुई। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। भागते वक्त बदमाश के एक स्कूटी का नंबर भी नोट किया जो यूपी 32 एलबी 6179 है। दिलीप का कहना है घटना के वक्त दो मोटरसाइकिल से बदमाशों उन्हें घेर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक सामान छीन कर भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस अगर एक्टिव होती तो ऐसी घटना नहीं हो पाती। पुलिस ने कमजोर धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।