लखनऊ के कल्ली पश्चिम स्थित DCP साउथ जोन कार्यालय में शुक्रवार शाम को क्राइम मीटिंग हुई। इस दौरान DCP ने थानेदारों से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। उन्होंने कहा- रात्रि गश्त बढ़ा कर अपराध पर काबू किया जाए।
दोपहर तीन बजे शुरू हुई मीटिंग लगभग तीन घंटे तक चली। इस दौरान डीसीपी केशव कुमार ने अपराध की समीक्षा की। प्रत्येक थानेदार से उनके थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना की प्रगति जानी।
गंभीरता से करें मामलों की जांच
उन्होंने कहा- विवेचना करने में कोई हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। समय रहते अदालत में चार्जशीट दाखिल करें। जो घटनाएं लंबित हैं उनका शीघ्र खुलासा किया जाए। अवैध शराब बनाने-बेचने समेत मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए थानेदारों को पाबंद किया।
अपराधों से जुड़ी शिकायतों में हो तुरंत कार्रवाई
DCP ने महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों के मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। एसीपी और थानेदारों को रोजाना कस्बों, मुख्य बाजारों,चौराहों समेत गांवों में पैदल मार्च कर आम जनमानस से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराने के आदेश भी दिए।
मीटिंग में में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, एसीपी गोसाईगंज किरण यादव सहित सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।