आजमगढ़ में महिलाओं के ग्रुप में जमकर मारपीट हुई। मामले का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ महिलाएं एक-दूसरे को बाल पकड़कर मारते दिखाई दे रही हैं। इस दौरान एक बुजुर्ग बीच-बचाव करने आता है, तो महिलाएं उसे भी पीट देती हैं।
मामला जिले के बरदह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सरायमोहन का है। यहां भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों पक्ष की महिलाएं एक दूसरे के साथ मारपीट कर रही हैं।
देखिए, मामले को तीन फुटेज
इस मामले की शिकायत पीड़िता ने सीओ लालगंज से की गई। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बंटवारा होने के बाद शौचालय का बहाया जा रहा पानी
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र की सरायमोहन गांव निवासी संगीता देवी (43) पत्नी अनिल कुमार ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पट्टीदार से पूर्व में जमीन का बंटवारा हो चुका है। इसके बावजूद रणधीर मीना देवी बंदना चंदना जबरदस्ती तरीके से जमीन में पानी बनाने के नाला बना रहे थे।
जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता संगीता का कहना है कि बंटवारे के बाद भी मेरे घर के बाहर से शौचालय का पानी बहाया जा रहा है। जब इसका विरोध किया गया तो जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।