महसी – बहोरिकपुर में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप की स्थिति इस तरह है की पानी की बूंद के लिए कड़ी मशक्कत के बाद नल से जल निकलता है व पीने के लिए तो गंदा और बदबूदार ही नसीब हो रहा है
और बेपरवाह जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार पेमेंट निकालकर मानकविहीन और पुराने समान को लगा कर जेब गर्म करके चैन की नीद सो रहे है कुछ माह पहले ही एक नल जो बहोरिकपुर के मजरा मोरहवा में लगे हैंडपंप का मिश्रा ट्रेडर्स को भुगतान कर दिया गया है लेकिन नल की स्थिति जेव की तेव बनी है और अधिकारियों के कान तक बात नही पहुंच रही है एक हैंडपंप जिसका रिबोर 6माह में 2 बार किया गया लेकिन पानी अभी भी सही नही आ रहा है
शिकायत के बाद संज्ञान लेते हुए बीडीओ महसी हेमंत यादव ने शुक्रवार को मौके पे पहुंच कर जांच की और ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र कुमार व मिश्रा ट्रेडर्स को मानकविहीन कार्य करने पे फटकार लगाते हुए 2 दिन में कार्य कराने का आदेश दिया फिर भी आज तक कोई देखने नही आया और स्थिति जस की तस बनी हुई है और जिम्मेदारों की तानाशाही ऐसे है कि किसी उच्चअधिकारी की बात तक सुनना पसंद नही करते है और उनके आदेश को ताख पे रख कर मौज में है ।