Breaking News

नेपाली महिला का हजारों का सामान लेकर रिक्शा चालक फरार।

रुपईडीहा बहराइच। नेपाल से अक्सर नेपाली महिलाएं ही घरेलू जरूरत का सामान खरीदने रुपईडीहा आती हैं। विगत दिनों कई ऐसी घटनाएं हुई हैं। जिनमे रिक्शा चालक नेपाली महिलाओं का सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना शनिवार की दोपहर घटी। रिक्शे पर सामान रखकर नेपाली महिला दूसरा सामान लेने लगी। रिक्शा चालक रिक्शे पर सामान लेकर रफूचक्कर हो गया।

शनिवार की दोपहर खुमारी अधिकारी पत्नी धीरेंद्र शर्मा निवासिनी तुलसीपुर जिला दांग नेपाल ने दुःखी होते हुए बताया कि उसने घर के कपड़े, बच्चों के लिए स्टेशनरी व अन्य सामान लगभग 16 हजार का लिया था। रुपईडीहा के सेंट्रल बैंक चौराहे पर एक रिक्शे पर सामान रखा। रास्ते मे रिक्शे को रोककर सड़क के किनारे एक दुकान पर चीनी लेने चली गयी। दुकान से मैं जब बाहर निकली तो रिक्शा गायब था। पूरे बाजार में घूमती रही लोगो से पूछती रही। परंतु वह रिक्शा वाला नही मिला।

एक सप्ताह पूर्व नेपालगंज निवासी दुर्गा प्रसाद रोकाय का 45 हजार रुपये का सामान लेकर रिक्शा चालक फरार हो गया था। एक माह पूर्व भी ऐसी ही घटना 2 नेपाली महिलाओं के साथ घट चुकी है। ये चोरी की घटना पैंडल रिक्शा चालक ही कर रहे हैं। पीड़ित थाने तक पहुंचते नही। पीड़ित हाथ मलते हुए नेपाल चले जाते हैं।

नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
10/6/2024

About admin

Check Also

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

मिहींपुरवा बहराइच थाना मोतीपुर अंतर्गत हसुलिया पुल के निकट ट्रैक्टर ट्राली से बाइक चालक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *