लखनऊ के चिनहट इलाके में दोस्त ने महिला की अश्लील फोटो वायरल कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी की हरकत और बढ़ गई। आरोपी ने घर आते-जाते महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। वह पीड़िता की बेटी को सरेराह रोककर छेड़छाड़ कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने चिनहट थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चिनहट निवासी पीड़िता ने बताया, खरगापुर के केशव खन्ना के साथ पहले काम करती थी। साथ काम करने के चलते उसका मिलना जुलना होता था। कोई भी काम हो तो उसके साथ में ही चली जाती थी। इस दौरान केशव ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।
फोटो एडिट कर की वायरल
विरोध पर वह उसकी फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद महिला ने उससे दूरी बना ली। इसके बाद केशव ने उसको कई बार कॉल किया लेकिन महिला ने कोई जवाब नहीं दिया। जिससे गुस्साए केशव ने महिला की फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो एडिट कर अपलोड कर दी। इसके बाद उसकी बेटियों को फोन कर परेशान करने लगा।
कोचिंग जा रही बेटी को रोका
कुछ दिन पहले उसकी छोटी बेटी को कोचिंग जाते समय रोक लिया। जब उसकी बेटी विरोध करके आगे जाने लगी तो उसका हाथ पकड़ कर मोड़ दिया। इसके बाद उसने सारी बात मां को बताई।
मामले में चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक का कहना है महिला की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच की जा रही है जल्दी आरोपी केशव को गिरफ्तार किया जाएगा।