लखनऊ में चाय का ठेला लगाने वाले युवक को चौकी प्रभारी ने लाठी डंडों से जमकर पीटा। उसका ठेला पलट कर समान गिरा दिया। पीड़ित गुहार लगाता रहा लेकिन उन्होंने एक न सुनी। पीड़ित का आरोप है कि उसने चार हजार रूपए नहीं दिया तो उसकी पिटाई की गई है। पीड़ित ने शुक्रवार सुबह डीसीपी पूर्वी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है। मामले की जांच एसीपी कैंट करेंगे। घटना पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के डेंटल चौराहे की है।
सौरभ वर्मा परिवार के साथ सेक्टर 1बी/45 वृंदावन योजना में रहता है। सौरभ वर्मा का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। घर का खर्च चलाने के लिए रात में रायबरेली रोड डेंटल कॉलेज के पास चाय का ठेला लगा कर गुजारा करता है।
रात डेढ़ बजे कांस्टेबल के साथ पहुंचे थे चौकी प्रभारी
सौरभ का कहना है कि गुरुवार रात डेढ़ बजे एल्डिको चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील गुप्ता एक कांस्टेबल के साथ आए और ₹4000 मांगने लगे। सौरभ ने पैसे देने से इंकार किया तो दरोगा सुनील गुप्ता ने मां बहन की गाली देते हुए लाठी से मारने लगे,और धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।
दाहिने हाथ-पैर में आई चोट
मारपीट में पीड़ित के दाहिने हाथ एवं दाहिने पैर में चोटें आईं है। डीसीपी पूर्वी शंशाक सिंह ने बताया कि पीड़ित से तहरीर दी है,जिसकी जांच एसीपी कैंट को दी गई है,जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।