लखनऊ की पारा पुलिस दबंग महिला हिमांशी यादव को गिरफ्तार किया है। हिमांशी के खिलाफ सोमवार को मोहल्ले की रहने वाली महिला ने रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पारा के पुरानी कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक-72/9 में रहने वाली शकीला पत्नी स्व. कादिर मजदूरी कर परिवार चलाती हैं। उसके घर के पास ही 71 नंबर ब्लॉक में हिमांशी यादव उर्फ मानसी यादव रहती है।
शकीला का आरोप था कि दबंग हिमांशी कुछ महीने पहले उससे 35 हजार रुपए उधर मांग रही थी। पैसा न होने की वजह से उसने इनकार कर दिया था। इसके बाद से ही वह शकीला से रंजिश रखने लगी।
आरोप है कि 9 दिसंबर को मानसी रंजिश के चलते उसके घर पहुंची और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगी। लात मारकर दरवाजा खोल दिया। अंदर घुसकर उसकी पिटाई करने लगी। शकीला की बेटी बीच-बचाव के लिए दौड़ी तो हिमांशी ने उसकी भी पिटाई कर दी थी। इसके बाद केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपी हिमांशी को गिरफ्तार किया।
चौकी में चाकू के साथ वायरल था वीडियो
दबंग हिमांशी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो चौकी में चाकू के साथ वीडियो बनाकर अपलोड की थी। वहीं से चर्चा में आने के बाद मीडिया कर्मियों को भी धमकी दी थी।