
करन यादव उर्फ कल्लू पुत्र लल्लन यादव नया टोला जुराबगंज थाना कोडा जिला कटिहार (बिहार) का रहने वाला है। पुलिस ने 10,000 का इनाम भी घोषित किया था। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक लुटेरा फरार हो गया। करन यादव उर्फ कल्लू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लूटी गई रकम में से 25,000 रुपए बरामद हुए हैं। लूट में इस्तेमाल चोरी की एक पल्सर बाइक भी बरामद हुई है। एक अवैध असलहा भी पुलिस ने मौके से बरामद किया है। लुटेरे करन यादव पर लगभग 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।


शनिवार को की थी लूट
सिधौली सीतापुर के रहने वाले मनीष कुमार तिवारी (42) पुत्र आदित्य कुमार तिवारी ट्रेडर्स सुभाष मार्ग पर मुनीम का काम करते हैं। शनिवार शाम करीब 6.30 बजे फुटकर दुकानों से वसूली करके वापस आ रहे थे। माल गोदाम तिराहा सिटी रोड के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिए।
मनीष ने बताया कि बैग में डेढ़ लाख रुपए नकद और कुछ पेमेंट के चेक पड़े थे। बैग को दहिने हाथ में लेकर आ रहे थे। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया, इस पर पीड़ित को धक्का देकर बदमाश सिटी स्टेशन की ओर भाग निकले। सड़क पर गिरकर पीड़ित चीखने लगा। जिससे आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गए। इंस्पेक्टर वजीरगंज ने बताया कि शिकायत के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

बदमाशों को पता था रोज आने जाने का समय
घटना के इलाके के लोगों ने घटनास्थल का फुटेज चेक किया। जिसमें बाइक सवार लुटेरे सुभाष तिराहे के पास पहले से घात लगाए बैठे मुनीम का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। मुनीम के आते ही बाइक के आगे बैठा व्यक्ति गाड़ी स्टार्ट किया। बदमाश पहले से घात लगाए बैठा था। कुछ ही सैकेंड में बैग छीनकर फरार सिटी स्टेशन की तरफ फरार हो गए।