लखनऊ में एक 24 वर्षीय युवक ने थाने में ही आग लगाकर जान देने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों के सामने ही युवक ने बोतल से पेट्रोल निकालकर छिड़का और आग लगाने का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और हादसा होने से बच गया। घटना चिनहट थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम सौरभ है, जो पुलिस की कार्रवाई न होने से परेशान है। सौरभ के परिवार वालों ने बताया कि पिछले कई महीनों से चिनहट थाने और पुलिस चौकी के चक्कर काट रहा है। दरअसल, उसने जो जमीन खरीदी है, उस पर राजेंद्र प्रसाद और जगदीश यादव नाम के लोगों ने कब्जा कर लिया है।
इस मामले में लेखपाल से भी शिकायत की गई लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई और लगातार चौकी-थाने का चक्कर लगाने के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इसी से परेशान होकर सौरभ ने थाने में ही आत्मदाह करने की कोशिश की है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि यह सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस पीड़ित की सुनवाई करने में देर क्यों कर रही है।