लखनऊ की विभूतिखंड पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घूमकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। शहर के पॉश इलाके में बनी ऑफिस को त्यौहार के समय चिन्हित करते। इसके बाद चोरी करके शहर से गायब हो जाते।
सेक्टर – 14 विकास नगर की रहने वाली सांझ वर्मा प्तनी राम वर्मा वसुधा रियल्टी ऑफिस में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। सांझ ने अपने जेवर ऑफिस के ड्रॉल में रखे थे। 19 अगस्त को अज्ञात चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़कर सारे जेवर और 6 सोने के बिस्किट व ऑफिस के 3.25 लाख गायब कर दिए। 20 अगस्त को चोरी की जानकारी ऑफिस के मालिक रितेश से मिली। जिसके बाद विभूतिखंड थाने में शिकायत दर्ज कराई।
रेकी करने के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। बुधवार रात करीब 10 बजे सिनेपॉलिस माल के बगल रेलवे यार्ड के पास से तिलकनगर, पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले मिन्टू विश्वास (50) पुत्र कुटी विश्वास और बनियाठेर सम्भल के रहने वाले रामभरोसे कश्यप (35) पुत्र सूखे कश्यप को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 87 हजार 400 नगद, 2 सोने के बिस्किट 100 ग्राम, 1 सोने की चेन, 1 सोने की नथ, 1 सोने का मांग टीका, 1 सोने की अगूंठी बरामद किया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
चोरी का बरामद सामान।एक जिलों में चोरी के बाद दो महीने के लिए हो जाते गायब
आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग अलग-अलग जिलों में घूमकर त्यौहार के आसपास बंद मकान व ऑफिस की रेकी करता है। मौका देख ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी के सामान को आपस में बांट लेते हैं। चोरी से मिले पैसों से मौज मस्ती और नशा करते हैं। एक घटना के बाद दूसरे जिले में निकल जाते हैं। वहां करीब दो महीने बाद वापस लौटते थे।
एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी तीन दिन पहले ही लखनऊ एक नई घटना को अंजाम देने आए थे। दोनों पुराने परिचित हैं। मोबाइल से कम संपर्क में रहते हैं। सिर्फ घटना के वक्त अपनी लोकेशन तय करके मिलते हैं। बाकी तैयारी वहीं करते हैं। दोनों आरोपियों पर अलग-अलग जिलों में कुल 18 मुकदमें दर्ज हैं।
Check Also
उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में संजय प्रताप सिंह को प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संजय प्रताप सिंह, प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में संजय …